Bajrang Punia NADA Ban: NADA ने पहलवान बजरंग पुनिया की ओर से डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इन्कार करने के बाद 4 साल के लिए संस्पेंड कर दिया है.
Bajrang Punia NADA Ban: NADA यानी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. NADA ने एंटी-डोपिंग कोड के उल्लंघन के लिए बजरंग पुनिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.
NADA ने बजरंग पुनिया की ओर से डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इन्कार करने के बाद 4 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.
टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को इससे पहले 23 अप्रैल को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या वह कुश्ती में वापसी कर सकते हैं.
डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से किया इन्कार
NADA ने यह एक्शन मंगलवार (26 नवंबर) को लिया है. यह पूरा मामला 10 मार्च का है. दरअसल, 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के लिए चयन में ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इन्कार कर दिया था.
इससे पहले 23 अप्रैल को स्थायी रूप से निलंबित किए जाने के बाद बजरंग पुनिया को कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था UWW (United World Wrestling) ने भी बैन कर दिया था. इस कार्रवाई के खिलाफ बजरंग पुनिया ने अपील की थी.
अपील पर ADDP यानी अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को NADA की ओर से आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक बैन को रद्द कर दिया था.
NADA ने फिर 23 जून को बजरंग पुनिया के खिलाफ नोटिस जारी किया. इस पर बजरंग पुनिया ने 11 जुलाई को लिखित रूप से आरोप को चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें: Sambhal हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्कों-पठानों की लड़ाई बनी वजह! जानें क्या है वर्चस्व की लड़ाई
सैंपल के लिए एक्सपायर किट मिलने का आरोप
इसके बाद 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी. इस दौरान ADDP ने कहा कि पैनल का मानना है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है और 4 साल के लिए अयोग्य है.
वहीं, इस पूरे मामले पर बजरंग पुनिया ने शुरू से ही कहा है कि WFI यानी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण उनके साथ बेहद पक्षपातपूर्ण और अनुचित व्यवहार किया गया.
उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने सैंपल देने से कभी इन्कार नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि NADA ने सैंपल के लिए एक्सपायर किट भेजी थी.
बता दें कि बैन होने के बाद बजरंग पुनिया न ही कुश्ती में वापसी कर सकते हैं और नहीं विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: जानें क्या है 4 लाख से अधिक जान लेने वाला फेंटेनाइल, मादक पदार्थ को लेकर चीन पर क्यों भड़के ट्रंप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram