08 February 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किए जाने का स्वागत किया है। पीएम ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि देश की समृद्धि को नजर ना लगे, इसके लिए ‘काला टीका’ बहुत जरूरी होता है।
पीएम ने कहा कि बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए परिवार के सदस्य उसे काला टीका लगाते है। कांग्रेस का ‘ब्लैक पेपर’ ठीक वैसे ही काम करेगा, क्योंकि ये सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छों कामों को नजर से बचाने वाला ‘काला टीका’ है।
इसके लिए पीएम ने खरगे को धन्यवाद भी दिया। पीएम ने कहा कि “मैं तो सोच रहा था सब काले कपड़ों में आएंगे लेकिन शायद वो ब्लैक पेपर तक आ गया है”।
पीएम ने कहा, ‘‘लेकिन मैं उसका भी स्वागत करता हूं। क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है, नजर न लग जाए, इसलिए “काला टीका” बहुत जरूरी होता है। और वो पवित्र काम आपकी उम्र के व्यक्ति से हो, तो जरा अच्छा रहता है। तो मैं इसके लिए भी आपका आभार व्यक्त करता हूं।’’
कांग्रेस ने जारी किया “ब्लैक पेपर”
कांग्रेस ने मोदी सरकार की “विफलताओं” को उजागर करने के लिए आज एक “ब्लैक पेपर” जारी किया। जिसमें बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और किसान संकट जैसे मुद्दे उठाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ ला रहे हैं। पीएम मोदी जब भी संसद में अपने विचार रखते हैं, तो अपनी विफलताओं को छिपाते हैं। जब हम सरकार की विफलताओं के बारे में बात करते हैं तो उसे महत्व नहीं दिया जाता। इसलिए हम ब्लैक पेपर निकालकर जनता को सरकार की नाकामियों के बारे में बताएंगे। खड़गे ने कहा कि ब्लैक पेपर’ मंहगाई, बेरोजगारी, समाजिक न्याय, मुद्रास्फीति और किसानों के संकट के जेसे कई मुद्दो पर मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करता है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने यह ‘ब्लैक पेपर’ ऐसे वक्त जारी किया, जब सरकार ने पिछली यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर एक ‘श्वेत पत्र’ जारी करने का ऐलान किया था। उससे पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ‘ब्लैक पेपर’ जारी कर, मोदी सरकार के ’10 साल, के कार्यकाल को अन्याय काल’ का नाम दिया है।