Home Latest ‘सिर में लगी गेंद, 2 दिन बाद हुई मौत’, फिलिप ह्यूज की 10वीं बरसी पर क्रिकेटर की आंखों में भर आए आंसू

‘सिर में लगी गेंद, 2 दिन बाद हुई मौत’, फिलिप ह्यूज की 10वीं बरसी पर क्रिकेटर की आंखों में भर आए आंसू

by Sachin Kumar
0 comment
Phillip Hughes tears filled eyes cricketer 10th death anniversary

10th Anniversary of Philip Hughes : सीन एबॉट ने साल 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान यह गेंद फेंकी थी जिसको खेलते हुए फिलिप ह्यूज चूक गए और उनकी गर्दन के पिछले हिस्से पर जा लगी.

10th Anniversary of Philip Hughes : 10 साल पहले 27 नवंबर, 2014 में क्रिकेट जगत को उस वक्त बहुत बड़ा झटका लगा था जब 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की गेंद लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी. शेफील्ड शील्ड मैच में बल्लेबाजी करते समय सिर के निचले स्तर पर गेंद लगने के 2 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस बल्लेबाज की 10वीं बरसी पर उनके परिवार और दोस्तों ने इस दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान क्रिकेटर सीन एबॉट की आंखों में आंसू भर आए.

गर्दन के पिछले हिस्से पर जाकर लगी गेंद

सीन एबॉट ने साल 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान यह गेंद फेंकी थी जिसको खेलते हुए फिलिप ह्यूज चूक गए और उनकी गर्दन के पिछले हिस्से पर जा लगी. इसके बाद सिर में आंतरिक रक्तस्राव होने लगा और उन्हें इमरजेंसी ले जाकर सर्जरी कराई गई. 27 नवंबर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद कर दिया गया. इस मौत से क्रिकेट जगत में शोकाकुल हो गया. वहीं, न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ियों ने तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड में खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन (बुधवार) के खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन व्रत रखा गया और इस बीच सदमे में पहुंचे एबॉट को भी सांत्वना दी गई.

मिलनसार इंसान था फिलिप

ह्यूज के परिवार वालों ने अपने संदेश में कहा कि बुधवार को हमारे बेटे और भाई फिलिप जोएल ह्यूज के निधन की 10वीं बरसी है. फिलिप बेहद प्यारा और मिलनसार इंसान था. वह हमारे घर की रोशनी था और उसे अपने परिवार के हर सदस्य से काफी भी लगाव था. साथ ही वह अपने आसपास में रहने वाले लोगों का काफी सम्मान करता था. वहीं, शेफिल्ड शील्ड के प्लेयर भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खेलने से पहले फिलिप को श्रद्धांजलि अर्पित करने से पहले मुकाबलों में काली पट्टियां पहन रहे हैं.

मुश्किल समय में हंसता रहा था फिलिप

उनके परिवार वालों ने आगे कहा कि फिलिप एक व्यक्ति के रूप में कैसा रहा है इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है जब वह काफी मुश्किल समय में था और हंस रहा था. वह अपने लोगों से काफी प्यार करता था और उन्हें हंसाता भी रहता था. बता दें कि फिलिप ह्यूज ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 25 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला था. उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने से पहले न्यू साउथ वेल्स से अपने घरेलू मैचों की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में Prithvi Shaw को किया नजरअंदाज, पूर्व क्रिकेटर बोले- इसके जिम्मेदार वह खुद

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00