08 February 2024
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने देश में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाओं को मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वो इस समस्या से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यबल का गठन करें। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग की।
चिदंबरम ने कहा भारत में 6 करोड़ आवारा कुत्ते हैं। दुनिया भर में रेबीज के कुल मामलों के 36 प्रतिशत मामले भारत में हैं। उन्होंने कहा पिछले दिनों चेन्नई में एक आवारा कुत्ते ने 29 लोगों को काटा और इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अहमदाबाद में एक उद्योगपति को कुत्ते ने दौड़ाया और गिरने से उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस सदस्य के मुताबिक पशुपालन और स्वास्थ्य मंत्रालय इसकी जिम्मेदारी नहीं लेते और स्थानीय निकायों की तरफ से भी पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाते। उन्होंने कहा मेरी मांग है कि पीएम इस मामले पर एक राष्ट्रीय कार्यबल का गठन करें और इसे उचित धन मुहैया कराया जाए।