संगीत जगत के दिग्गज गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने अपने पिता को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने मोहम्मद रफी पर एक बायोपिक बनाने की बात की है.
शहंशाह-ए-तरन्नुम कहे जाने वाले मोहम्मद रफी के बेटे की तरफ से एक बड़ा एलान किया गया है. ये एलान हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे महान गायकों में शुमार मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती परकिया गया है. दरअसल, मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने अपने पिता पर बायोपिक बनाने की घोषणा की है. महान गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर उन्होंने ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की. हालांकि, इस बायोपिक की आधिकारिक घोषणा अगले महीने की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मंगलवार को भारत के सबसे मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी गई. रफी ने न केवल भारतीय भाषाओं में बल्कि विदेशी भाषाओं में करीब 1,000 से ज्यादा फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. उनकी इसी खूबसूरत जर्नी को दिखाने के लिए उनके बेटे रफी की बायोपिक बनाना चाहते हैं. इस समारोह के दौरान कार्यक्रम में शर्मिला टैगोर, गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और फिल्म निर्माता सुभाष घई समेत कई दिग्गज मौजूद थे.
शाहिद रफी ने किया खुलासा
बायोपिक के बारे में बताते हुए शाहिद रफी ने कहा कि वो फिल्म “ओह माई गॉड!” के डायरेक्टर उमेश शुक्ला के साथ अपने पिता की बायोपिक के लिए बातचीत कर रहे हैं. डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने ‘102 नॉट आउट’, ‘ओ माय गॉड’ और ‘फूल एन फाइनल’ जैसे फिल्में बनाई हैं. साथ ही शाहिद रफी ने बायोपिक को लेकर बताया कि इसी साल दिसंबर में इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा- मैं रफी साहब पर एक बायोपिक बना रहा हूं. हम इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं. ये रफी साहब की कहानी होगी. इस बायोपिक में गाने भी शामिल किए जाएंगे. हमने ‘ओएमजी – ओह माई गॉड!’ के निर्देशक उमेश शुक्ला के साथ बात की है. ये पूरी तरह से फीचर फिल्म होगी.
मोहम्मद रफी के लोकप्रिय गाने
मोहम्मद रफी ने कई लोकप्रिय गाने गाए हैं. इनमें मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, कौन है जो सपनों में आया, परदा है परदा, गुलाबी आंखें, लिखे जो खत तुझे, बहारों फूल बरसाओं, एहसान तेरा होगा मुझपर, दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर, बाबुल की दुआएं, ये चांद सा रोशन चेहरा जैसे कई खूबसूरत गाने शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Actress Who Got Married in 2024: अदिति से पहले इन एक्ट्रेस ने 2024 में रचाई शादी