08 February 2024
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 8 लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया। ये जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस के मुताबिक मारा गया नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन में करीब 3 दशक से सक्रिय था। सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम के साथ ये मुठभेड़ बुधवार को दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर गोंडपल्ली, पारलगट्टा और बड़ेपल्ली गांवों के बीच जंगल में एक पहाड़ी पर हुई।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि अंतर-जनपदीय सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ रुकने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान चंद्रन्ना उर्फ सत्यम के रूप में हुई है। उसके शव के पास से एक देशी पिस्तौल, चार कारतूस और अन्य सामग्री बरामद हुई।
अधिकारी ने बताया कि चंद्रन्ना सुकमा जिले के गोलापल्ली क्षेत्र का निवासी है। वो 30 साल से ज़्यादा समय से प्रतिबंधित संगठन में सक्रिय था और नक्सली हिंसा के कई मामलों में शामिल था।