MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘महाकुंभ’ की तैयारियों के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है जिसे लेकर वहां के स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले ‘महाकुंभ’ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस भव्य आयोजन के दौरान बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकियां लगाएंगे. इस बीच प्रयागराज से बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि प्रयागराज में प्रदूषण के चलते गंगा नदी की हालत बेहद गंभीर है. हर साल ‘महाकुंभ’ में लाखों लोग पवित्र स्नान करने आते हैं लेकिन अब प्रदूषण की वजह से गंगा नदी की सफाई को लेकर चिंता बढ़ गई है.
मेला अधिकारी ने दी जानकारी
एनजीटी (NGT) ने बताया कि गंगा नदी में सीवेज के पानी की वजह से गंगा नदी की हालत लगातार खराब होती जा रही है जिसकी वजह से लोगों को कई स्वास्थ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एनजीटी के अनुसार, प्रयागराज जिले में सीवेज ट्रीटमेंट का एक बड़ा हिस्सा साफ नहीं हो पाता है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ का क्या है विष्णु से कनेक्शन? 12 साल पर ही क्यों लगता है?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदूषित नदी के बारे में बात करते हुए मेला अधिकारियों ने बताया कि वे इस मुद्दे को हल करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि सीवेज का पानी गंगा नदी में न बहे इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
कब शुरू होगा ‘महाकुंभ’
‘महाकुंभ’ मेला हर 12 साल बाद लगता है. अगले साल इस मेले का आयोजन प्रयागराज में होगा. इसकी शुरुआत 13 जनवरी से होगी और समापन 26 फरवरी को होगा. इस बार प्रयागराज में 40 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी में थम नहीं रहा रोपवे को लेकर प्रदर्शन, शुरू हुआ पुलिस का एक्शन; हिरासत में दो लोग