इस दौर के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में शुमार दिलजीत दोसांझ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ऐसे में आए दिन वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं.
दिलजीत दोसांझ कोई साधारण पंजाबी गायक नहीं बल्कि फैन्स की जान हैं. उन्होंने अमेरिका के साथ-सात भारत में हुए अपने म्यूजिक टूर दिल-लुमिनाटी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. दिलजीत ने साल 2004 में अपनी एल्बम ‘इश्क दा उदय आदा’ से म्यूजिक की दुनिया में करियर शुरू किया था. साल 2004 से लेकर 2022 तक संगीत की दुनिया में छा जाने वाले एक बेहतरीन सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय किया है. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं के कुछ बेहतरीन गाने लेकर आए हैं.
‘बकरी’
साल 2020 में उनके गाने ‘बकरी’ ने यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस गाने को यूट्यूब पर 252 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले थे. एल्बम का टाइटल ट्रैक ‘GOAT’ सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ. इस गाने के बोल करण औजला ने लिखे हैं.
‘5 तारा’
‘5 तारा’ दिलजीत के सबसे मशहूर गानों में से एक है. इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है और रणबीर सिंह ने इस गाने को लिखा है. यह गाना साल 2015 में रिलीज किया गया था और यूट्यूब पर इसे 220 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
‘बोर्न टू शाइन’
‘बोर्न टू शाइन’, ‘GOAT’ एल्बम का एक और ट्रैक है. दिलजीत दोसांझ का यह गाना अमृत मान ने लिखा है. यूट्यूब पर इस गाने पर 309 मिलियन से अधिक व्यू है.
‘लेम्बागिनी’
साल 2019 में रिलीज हुआ दिलजीत दोसांझ का गाना ‘लेम्बागिनी’ भी बहुत बड़ा हिट रहा. दिलजीत ने इस गाने में फुल-थ्रॉटल बास संगीत दिया था जिसमें बीच-बीच में लोक संगीत की झलक भी थी. यूट्यूब पर इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.
‘डू यू नो’
‘डू यू नो’ गाने की पहली लाइन एक सवाल से शुरू होती है जिसमें लड़की से पूछा जाता है कि क्या वह उसके प्यार की गहराई जानती है.
यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी पर बनेगी बायोपिक, बेटे को मिला इस डायरेक्टर का साथ