ICC Champions Trophy 2025 : पीसीबी की आईसीसी से मीटिंग के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल से खेलने के बाद मना कर दिया है. बताया जा रहा है इस मामले में दोबारा मीटिंग शनिवार को होगी.
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से पंगा लेने का मन बना लिया है. पीसीबी ने आईसीसी की कार्यकारी इमरजेंसी बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हो रही मीटिंग में आम सहमति नहीं बन पाई और शनिवार को फिर से बैठक होगी. यह बैठक दोबारा इसलिए होने वाली है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत की तरफ से पाकिस्तान की यात्रा मना करने के बाद हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट करने के लिए सहमति नहीं बन पाई.
हाइब्रिड मॉडल से किया पाक का इन्कार
भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आईसीसी के साथ मीटिंग होनी थी लेकिन अब पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को हुई बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों देशों के प्रतिनिधियों, एसोसिएट देशों के तीन, एक स्वतंत्र निदेशक, आईसीसी अध्यक्ष और सीईओ ने हिस्सा लिया. इस मामले में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इस मामले में हमारी चर्चा चल रही है और परिस्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है.
हर बार नहीं करेगा पाकिस्तान
आईसीसी के साथ मीटिंग करने से पहले पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि हर बार संभव नहीं होगा कि पाकिस्तानी टीम ही भारत में खेलने के लिए जाए और दूसरी तरफ बीसीसीआई टीम इंडिया को पाक में खेलने के लिए मना करती रहे. उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ इस तरह के मतभेद नहीं चलेंगे. पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि मैं मीटिंग से पहले बस यही कह सकता हूं कि हम लोग अच्छी खबर लेकर बाहर निकलेंगे. नकवी ने यह भी कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि 5 दिसंबर, 2024 को आईसीसी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में Prithvi Shaw को किया नजरअंदाज, पूर्व क्रिकेटर बोले- इसके जिम्मेदार वह खुद