Aaj Ka Mausam Weather Forecast 02 December 2024: उत्तर भारत में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. एक ओर जहां उत्तर भारत में ठंड में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है तो वहीं, दक्षिण में बारिश जारी है.
02 December, 2024
Aaj Ka Mausam Weather Forecast 02 December 2024: दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड अभी दूर है. उधर दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि दिसंबर के पहले चार से पांच दिनों के दौरान सामान्य से अधिक गर्मी रहेगी. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. कुल मिलाकर दिसंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत ठीक ठाक ठंड की चपेट में आ सकता है.
धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में तो ठंड हो ही रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिर रहा है. इसके चलते सुबह और शाम के अलावा दिन में भी ठंड बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते ठंड और बढ़ेगी यानी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड में इजाफा होगा. मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ेंगे. साथ ही लोगों को खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसमी बदलाव में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंःCyclonic Storm Fengal : समंदर में तूफान से चेन्नई में ‘तबाही’, पुदुचेरी में भी स्कूल करने पड़े बंद
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
IMD के अनुसार, देश की ऱाजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में आगामी 5 नवंबर तक हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही स्मॉग भी बना रहेगा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा, 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है यानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा होगा. 6 दिसंबर की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
श्रीनगर में भारी कोहरा
उधर, जम्मू कश्मीर की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिसंबर से अगले दो दिनों तक घाटी के ऊंचे इलाकों में कुछेक जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 4 से 7 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा. श्रीनगर में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, कोहरे का असर रोजमर्रे की जिंदगी पर पड़ता दिखा. इससे पहले शनिवार रात यहां का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया था जिसके बाद अगली सुबह यहां भारी कोहरा मिला. लोगों ने बताया कि इस मौसम में सैलानियों का आना कम हो गया है. इसका असर पर्यटन पर निर्भर व्यवसायों पर पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः RG Kar Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दायर चार्जशीट में गंभीर आरोप, कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में की थी मदद