Young Man Murdered Rasgulla : जेवरा चौकी पुलिस ने शिकायत मिलने पर नाबालिग को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूरा विवाद एक रसगुल्ले के चक्कर में हुआ था.
Young Man Murdered Rasgulla : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शादी समारोह के दौरान रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने एक युवक को चाकुओं से गोद डाला. हत्या के बाद बरात में हड़कंप मच गया. बड़ी मुश्किल से गमगीन और गुस्से के माहौल में शादी संपन्न हुई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है. हत्यारोपी नाबालिग है, इसलिए जांच के दौरान पुलिस सावधानी से जांच कर रही है.
मना किया तो युवक से भिड़ गया नाबालिग
हत्या का यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के जेवरा गांव का है. यहां पर एक युवक की नाबालिग ने इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने शादी समारोह में रसगुल्ला देने से मना कर दिया था. इसके बाद नाबालिग आरोपी ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान रसगुल्ला नहीं देने पर गुस्साए नाबालिग ने वहां मौजूद युवक के पेट में चार से पांच बार चाकू घोंप दिया. समारोह में मौजूद परिजन युवक को तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. डॉक्टरों बताया कि खून अधिक निकल चुका था, इसलिए उसकी जान नहीं बचाई जा सकती.
यह भी पढ़ें: 2 बीवियों वाले शौहर को तीसरी युवती से चक्कर पड़ा भारी
रिसेप्शन पार्टी में हुई वारदात
पुलिस ने बताया कि दुर्ग जिले के जेवरा गांव के सामाजिक भवन में शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी. इसमें नाबालिग भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था. वहां मौजूद अन्य युवक सागर ठाकुर (20) से रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया. इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को शांत कराया. समारोह स्थल के बाहर दोनों के बीच फिर विवाद हो गया. इसी दौरान नाबालिग ने जेब से चाकू निकालकर युवक सागर ठाकुर के पेट में कई वार किए. इसके बाद अधमरी हालत में युवक को तड़पता छोड़कर वहां से नाबालिक अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: नेब सराय में ट्रिपल मर्डर केस से मचा हड़कंप, आरोपी अर्जुन गिरफ्तार