23 February 2024
शादी हर किसी की जिंदगी का अहम पड़ाव होता है। ये भी कहा जाता है कि शादी के बाद सब बदल सा जाता है। ऐसा सिर्फ आम जनता की लाइफ में ही नहीं बल्कि फिल्म स्टार्स के साथ भी होता है। बात अगर बॉलीवुड की हो तो हीरोइन की लाइफ यहां हीरो से कम ही होती है। ऐसे में शादी के बाद कई एक्ट्रेस अपने परिवार को ज्यादा महत्व देती हैं। हालांकि, दीपिका पादुकोण, यामी गौतम, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसी बी-टाउन हसीनाओं ने इस चलन को तोड़ा भी है। लेकिन आज हम उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। हैरानी की बात ये हैं कि ये सभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में रह चुकी हैं।
भाग्यश्री
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वालीं भाग्यश्री ने 19 साल की उम्र में बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी। उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ साल 1989 में रिलीज़ हुई थी जिसमें उनके साथ सलमान खान ने डेब्यू किया था। फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और सलमान के साथ-साथ भाग्यश्री भी रातों रात स्टार बन गईं। लेकिन इसी फिल्म की रिलीज से पहले वो हिमालय से शादी कर चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया। हालांकि, सालों बाद उन्होंने कमबैक लिया लेकिन फिर भाग्यश्री को पहले सी कामयाबी हासिल नहीं हुई।
ट्विंकल खन्ना
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘मेला’, ‘बादशाह’, ‘जोरू का ग़ुलाम’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘बरसात’, ‘जान’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 2001 में अक्षय कुमार से शादी की। शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों में एक्टिंग करना बंद कर दिया। अब वो एक इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ-साथ मूवी प्रोड्यूसर और ऑथर भी हैं।
सोनाली बेंद्रे
अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे ने शाहरुख खान से लेकर गोविंदा तक के साथ काम किया। अपने करियर के पीक पर पहुंचकर सोनाली ने साल 2002 में डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी रचाकर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। हालांकि, एक साल बाद सोनाली शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा की फिल्म ‘कल हो ना हो’ में एक छोटे से किरदार ‘प्रिया’ के रूप में नज़र आई थीं। लेकिन बतौर लीड उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया।
नम्रता शिरोड़कर
1993 में फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वालीं एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2005 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शादी थी। महेश और नम्रता साल 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर मिले और दोनों को प्यार हो गया। लगभग 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने शादी की। महेश से शादी के बाद नम्रता ने भी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।
असिन
‘गजनी’ और ‘रेडी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वालीं असिन ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। साउथ और हिंदी फिल्मों में नाम कमाने के बाद असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की। इसके बाद असिन ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।