13 February 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र को लेकर उठे सवाल के बीच अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का बड़ा बयान सामने आया है। कमला हैरिस ने कहा कि मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं। मेरे आसपास के लोग लीडरशिप करने की मेरी कैपेसिटी के बारे में जानते हैं। हैरिस एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं। इसमें कोई सवाल नहीं है।
व्हाइट हाउस ने बयान किया खारिज
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों और उनकी कमजोर याददाश्त को लेकर एक स्पेशल एडवोकेट ने कुछ बयानबाजी की थी। इसी बीच उपराष्ट्रपति हैरिस ने ये बयान दिया। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बयान को खारिज कर दिया है। इस न्यूज पेपर की रिपोर्ट में कहा गया कि यह इंटरव्यू बाइडन के क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट को संभालने के संबंध में विशेष वकील की रिपोर्ट से दो दिन पहले लिया गया था। रिपोर्ट के सामने आने के बाद 81 साल के बाइडन की मेंटल कैपेसिटी के बारे में चिंताएं बढ़ गई थीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरव्यू में बाइडन का प्रदर्शन कमजोर रहा और उन्हें कम याददाश्त वाला बुजुर्ग व्यक्ति कहा गया। ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार हैरिस ने कहा कि जो कोई भी मुझे काम पर देखता है वह मेरी लीडरशिप करने की कैपेसिटी से पूरी तरह परिचित है। हालांकि बाइडन-हैरिस चुनाव प्रचार अभियान टीम के जारी एक बयान के मुताबिक उपराष्ट्रपति ने बाइडन को एक अविश्वसनीय नेता बताया। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति ऑफिस में बाइडन के साथ हर समय रही हूं, जब कैमरे वहां होते हैं और जब कैमरे नहीं होते हैं तब भी मैं उनके साथ रही हूं। मैंने उन्हें देश और दुनिया भर के लोगों को एक साथ लाते हुए देखा है। वह एक अविश्वसनीय नेता हैं।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ये भी कहा कि स्पेशल काउंसिल द्वारा किए गए कमेंट्स गैरज़रूरी, गलत और अनुचित हैं। जिस तरह से उस रिपोर्ट में राष्ट्रपति के बिहेवियर को दिखाया गया है। उससे ज्यादा गलत कुछ नहीं हो सकता। यह राजनीति से प्रेरित दिखाई देता है।