13 February 2024
चुनाव आयोग की एक टीम वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज सिक्किम पहुंची। इस साल के आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए ये टीम सिक्किम पहुंची। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।
आयोग की टीम ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विशेष डीजीपी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।
उन्होंने बताया कि बैठक में आम चुनाव को कराने के लिए राज्य की तमाम तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
आपको बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग की टीम ने जिला प्रशासन की तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा के लिए सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की थी। जिसमें सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों ने वोटर लिस्ट, ईपीआईसी, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, मानव संसाधन की उपलब्धता और प्रशिक्षण, स्ट्रॉन्ग रूम की स्थापना की व्यवस्था, ट्रनिंग और डिसपेच सेंटर, मतगणना केंद्रों और चुनाव संबंधी खर्च की निगरानी से संबंधित मामलों पर डिटेल में प्रेजेंटेशन दी थी।
सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि वो चुनाव कार्यों पर प्रमुखता से ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि वोटर लिस्ट को कंटिन्यू अपडेटिंग करने के दौरान मिलने वाले फॉर्मस को निपटाने के लिए वक्त पर कार्रवाई करें। इस टीम ने चुनाव खर्चों की निगरानी करने वाली अलग अलग प्रवर्तन एजेंसियों के राज्य नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक की।