ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले रुख के बीच बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस और आईटी फील्ड के शेयरों में खरीदारी से मंगलवार को डोमेस्टिक शेयर मार्केट में रौनक लौट आई। आज बीएसई सेंसेक्स 482 अंक से उछला। बीएसई का 30 शेयरों पर बेस्ड इंडेक्स सेंसेक्स 482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 71,555.19 अंक पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 71,662.74 अंक के हाई और 70,924.30 अंक के लो लेवल तक भी गया। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी भी 127.20 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 21,743.25 अंक पर बंद हुआ।
शेयरों में दर्ज की गई तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर बढ़त लेने में कामयाब रहे जबकि निफ्टी के 50 में से 11 को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में तेजी दिखी। सेंसेक्स के ग्रुप में शामिल कंपनियों में से ‘आईसीआईसीआई बैंक’ में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं, ‘एक्सिस बैंक’, ‘विप्रो’, ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ और ‘एनटीपीसी’ भी प्रोफिट में रहीं।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
दूसरी तरफ ‘अल्ट्राटेक सीमेंट’, ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’, ‘टाइटन’, ‘टाटा मोटर्स’ और ‘नेस्ले’ के शेयरों में गिरावट का रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा- ‘डोमेस्टिक मार्केट काफी हद तक पिछले सेशन की गिरावट से उबर गई। इसके पीछे बैंकिंग फील्ड की अहम भूमिका रही।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा- ‘इनवेस्टर अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े आने के पहले थोड़े सतर्क भी बने हुए हैं। अगर मुद्रास्फीति घटती है तो फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर इसका असर देखा जा सकता है।’
स्मालकैप इंडेक्स भी उछला
बीएसई का स्मालकैप इंडेक्स 0.18 प्रतिशत चढ़ा जबकि मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्स दोनों 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ मेटल सेक्शन 1.44 प्रतिशत और कमोडिटी सेक्शन को 0.94 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, एशिया के बाकी बाजारों में जापान का ‘निक्की’ और चीन का ‘शंघाई’ कंपोजिट इनडेक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का ‘हैंग सेंग’ गिरावट में रहा।
यूरोप में रही गिरावट
यूरोप के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा था। ग्लोबल ऑयल स्टेंडर्स ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को फॉरन इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 126.60 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।