PM Visit to Kuwait : इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी एक मात्र प्रधानमंत्री हैं जो कुवैत की यात्रा करने जा रहे हैं. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे.
PM Visit to Kuwait : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21-22 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे. इस यात्रा के माध्यम से पीएम मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों का एक नया अध्याय जोड़ने में मदद करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के बीच इस यात्रा से गतिशील साझेदारी विकसित करने में मदद मिलेगी. साथ ही भारत रक्षा और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर विचार कर रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर यह दौरा करने जा रहे हैं.
भारतीय समुदाय से करेंगे बातचीत
इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी एक मात्र प्रधानमंत्री हैं जो कुवैत की यात्रा करने जा रहे हैं. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे. भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी देश है. इसके अलावा कुवैत भारत के शीर्ष व्यापारिक पार्टनरों में से एक जिसका वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 10.47 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा है. साथ ही कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है जो देश की ऊर्जा जरूरतों का 3 फीसदी उपलब्ध कराता है.
समुद्री व्यापार बना था अर्थव्यवस्था की रीढ़
कुवैत को भारतीय निर्यात दो बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं, भारत में कुवैत निवेश प्राधिकरण की तरफ से निवेश 10 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक हो गया है. भारत और कुवैत के बीच सालों से मैत्रीपूर्ण रिश्ता रहा है. यह संबंध कुवैत के तेल उत्पादन से पहले के समय से हैं उस दौरान भारत के साथ समुद्री व्यापार इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ था. साल 1961 तक भारतीय मुद्रा कुवैत में कानूनी रूप से चलती थी. साथ ही दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध भी इसी साल स्थापित हुए थे.
यह भी पढ़ें- संसद में धक्का-मुक्की मामले पर राहुल गांधी पर 6 धाराओं में FIR, जानें कितनी मिलेगी सजा