Home Top News Maha Kumbh में स्नाइपर्स की तैनाती, 7 लेयर्स की सुरक्षा; इस तरह आपकी रक्षा करेगी यूपी पुलिस

Maha Kumbh में स्नाइपर्स की तैनाती, 7 लेयर्स की सुरक्षा; इस तरह आपकी रक्षा करेगी यूपी पुलिस

by Divyansh Sharma
0 comment
Maha Kumbh, Mela 2025, UP Police, yogi, Prashant Kumar

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में 2,700 CCTV, ड्रोन और सात लेयर्स की सुरक्षा व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है.

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से जुट गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल 2,700 CCTV, ड्रोन और सात लेयर्स की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

Maha Kumbh, Mela 2025, UP Police, yogi, Prashant Kumar

40-50 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ मेले में करीब 40 से 50 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार के कई विभाग इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं. इस दौरान छह महत्वपूर्ण तिथियां हैं और शाही स्नान भी होंगे. पहला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर, दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, फिर 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान और आखिरी शाही स्नान 13 फरवरी को यानी वसंत पंचमी के दिन होगा.

वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन और 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ महाकुंभ मेले का समापन होगा. उन्होंने बताया कि किसी महाकुंभ के दौरान आपातकालीन आपदा, आग से बचाव और लोगों को डूबने से बचाने के लिए सरकार ने करीब 200 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे गए हैं. DGP ने बताया कि इस दौरान हमारी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा भी बढ़ाई दी जाएगी.

Maha Kumbh, Mela 2025, UP Police, yogi, Prashant Kumar

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh की अलौकिक छटा को ऊंचाई से निहार सकेंगे श्रद्धालु, जानें क्या होने वाला है खास

NSG, ATS और STF के जवान भी तैनात

DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान सात लेयर्स की सुरक्षा जांच की जाएगी और महाकुंभ के दौरान तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा साइबर अपराधियों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी रखी जा रही है. I4C, CERT-IN, फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के निजी विशेषज्ञों की एक टीम और IIT कानपुर की टीम संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयार है.

महाकुंभ क्षेत्र में एक साइबर पुलिस स्टेशन बनाया गया है. संभावित आतंकी खतरों, साइबर हमलों, ड्रोन हमलों और मानव तस्करी से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 50 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. आतंक विरोधी तैयारियों के लिए NSG, ATS और STF के जवान भी मोर्चा संभाल रहे हैं. साथ ही स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे. गहरे पानी में बैरिकेडिंग के साथ गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. महिला सुरक्षा के लिए तीन महिला पुलिस थाने बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हवा से भी होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर, जानें क्या है प्लान

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00