15 February 2024
संदेशखाली में चल रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में राज्यपाल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उपद्रवियों के साथ मिली हुई है। राजभवन के सूत्रों ने ये जानकारी दी।
राज्यपाल की रिपोर्ट में क्या ?
रिपोर्ट में कहा गया कि संदेशखाली में महिलाएं TMC नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। स्थानीय लोग अपने आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति का गठन चाहते हैं। रिपोर्ट में राज्यपाल ने कहा कि मैंने अशांत क्षेत्र संदेशखाली का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की है।
‘संदेशखाली की स्थिति गंभीर‘
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी रिपोर्ट में कहा कि मेरी राय में वहां की स्थिति बेहद निंदनीय है। राज्यपाल ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि पुलिस, उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बजाय स्थानीय लोगों को उनके साथ समझौता करने की सलाह दे रही है। रिपोर्ट में कहा कि पीड़ितों को संदेह है कि पुलिस उपद्रवियों के साथ मिली हुई है।