15 February 2024
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शनिवार को भारत मंडपम में शुरू होगी, जिसमें देश भर के करीब 11,500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 17 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन पीएम मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी।
रविशंकर ने बताया कि 11,500 प्रतिनिधियों में देश भर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसका एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा होगा।
उन्होंने बताया, ‘‘एजेंडे में दो प्रस्ताव पारित होंगे। आगामी चुनावों पर विस्तृत चर्चा होगी।’’ इस दौरान बैठक स्थल पर ‘विकसित भारत अभियान’ पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित जाएगी।
प्रसाद ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष अलग तरह की टिप्पणियां करती हैं। बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से संगठनात्मक कार्य करती है, चाहे वो पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो या राज्यों और जिलों में अन्य कार्यक्रम।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे डीएनए में है।’’
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले आयोजित की गई थीं।