16 February 2024
शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ‘रामलला’ के दर्शन के दौरान दोपहर का 1 घंटा कपाट बंद करने का फैसला किया है। आचार्य सत्येंद्र दास जो राम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं उनके अनुसार, रामलला शुक्रवार से दोपहर में 1 घंटे आराम करेंगे। 22 जनवरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मंदिर दर्शन का समय सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
कपाट बंद रहने का समय
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में बताया- “श्री रामलला 5 वर्ष के बालक रूप में हैं। भगवान के बालक रूप को थोड़ी देर आराम देने के लिए ट्रस्ट ने कपाट को दोपहर में 1 घंटे बंद करने का फैसला लिया है।’ उन्होंने आगे कहा- मंदिर रोजाना दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेगा। रामलला के दर्शन का समय प्राण प्रतिष्ठा समारोह से सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक था।
कौन हैं आचार्य सत्येंद्र दास?
जानकारी के लिए बता दें कि राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बचपन से ही अयोध्या निवासी हैं। आचार्य दास लगभग 32 सालों से राम जन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। अब आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के पुजारी हैं। आपको बता दें कि, हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अयोध्या राम मंदिर पर एक स्मारक सिक्का जारी करने का ऐलान किया है।