17 February 2024
हर कोई खूबसूरत और चमकदार स्किन की ख्वाहिश रखता है। पुराने समय में ऐसी स्किन के लिए नानी-दादी के नुस्खे इस्तेमाल किए जाते थे। यही वजह थी कि उस समय महिलाओं की स्किन इतनी सुंदर नजर आती थी। अगर आप डल स्किन में नई चमक भरना चाहते हैं तो बीटरूट का उपयोग कर सकते हैं। चुकंदर स्किन में कोलाजेन बढ़ाने का काम करता है। साथ ही एजिंग साइन्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। वहीं, बीटरूट में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं। इससे स्किन ब्राइट और ग्लोइंग बनती है। जानते हैं चुकंदर से कैसे पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन…
हाइड्रेटिंग
बीटरूट के जूस में एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर तैयार मास्क को साफ फेस पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं और नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। इस पैक को लगाने से स्किन हाइड्रेटिड रहती है जिससे हेल्दी ग्लो मिलता है। खासकर विंटर सीजन में ये पैक बेहद असरदार साबित होता है।
ब्राइटनिंग
चुकंदर को बारीक घिसकर ऑरेंज पील पाउडर में मिलाएं। इस पैक को आज़माने से चेहरे की रंगत में सुधार होता है। संतरे का छिलका विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे स्किन यंग और ग्लोइंग नजर आती है।
एक्सफोलिएटिंग
बीटरूट पेस्ट में 2 से 3 चम्मच दही मिलाकर पैक बनाएं। फिर चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर साधारण पानी से वॉश कर लें। दही लैक्टिक एसिड से भरपूर होती है इससे डेड स्किन को रिमूव करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या भी कम हो सकती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।