Home National Maharashtra News: शरद पवार ने की RSS की तारीफ, कहा- हमारे पास भी होना चाहिए ऐसा बेस

Maharashtra News: शरद पवार ने की RSS की तारीफ, कहा- हमारे पास भी होना चाहिए ऐसा बेस

by Live Times
0 comment
Maharashtra News: महाराष्ट्र के राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शरद पवार और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शरद पवार और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा है.

Maharashtra News: मराठा नेता शरद पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की खुलकर तारीफ की है. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव में हुई भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय शरद पवार ने RSS को दे दिया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि RSS के कार्यकर्ता हमेशा संगठन की विचारधारा के प्रति दृढ़ रहते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में RSS के कार्यकर्ताओं ने वोटरों से सीधा संवाद किया, जिसका असर चुनाव के नतीजों पर नजर आया. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास भी RSS जैसा कैडर बेस होना चाहिए, जो छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा फुले, बीआर अंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हो.

क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस?

इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शरद पवार के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राकांपा (SP) प्रमुख शरद पवार ने यह महसूस करने के बाद RSS की प्रशंसा की कि कैसे संगठन 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्ष की ओर से फैलाई गई फर्जी कहानी पर काबू पाने में कामयाब रहा. विपक्ष ने दावा किया था कि BJP संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने के लिए 400 सीटें जीतना चाहती थी, भगवा पार्टी के नेताओं ने बाद में दावा किया कि इससे पार्टी को बहुत नुकसान हुआ.

फर्जी कहानी बताने में रहे सफल

हाल ही में शरद पवार की ओर से RSS की प्रशंसा करने पर सीएम ने कहा कि एमवीए 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान एक फर्जी कहानी बनाने में सफल रहे. जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे थे, तो RSS से प्रेरित विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगों ने अपनी भूमिका निभाई और इस फर्जी कथा का गुब्बारा फोड़ दिया. शरद पवार साहब बहुत बुद्धिमान हैं. उन्होंने निश्चित रूप से इस पहलू का अध्ययन किया होगा. उन्हें एहसास हुआ कि RSS एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है, किसी भी प्रतियोगिता में दूसरों की प्रशंसा करना अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए हो सकता है कि शरद पवार ने RSS की प्रशंसा की हो.

कार्यक्रम के दौरान कसा तंज

नागपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह भी बताया कि जब जून 2022 में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था तो उन्होंने संगठनात्मक कार्य के लिए कहा था, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें सरकार में शामिल होने के लिए कहा.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे सरकार में एक अतिरिक्त-संवैधानिक प्राधिकारी की तरह व्यवहार नहीं करने के लिए कहा.

पीएम मोदी की तारीफ

देवेंद्र फड़नवीस ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी एक बहुत ही अनुशासित राजनेता हैं, जबकि अमित शाह को कभी-कभार सुविधा के लिए राजनीतिक निर्णय लेने के लिए राजी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आदेश पर उपमुख्यमंत्री बनने के फैसले से उन्हें कैडर से काफी प्रशंसा मिली.

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का डबल अटैक! ठंड और कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट जारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00