18 Feb 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू दौरे पर हैं। उससे पहले कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक रविवार को पुलिस और अर्द्धसैनिक बल शहर और उसके आसपास वाहनों की जांच कर रहे हैं। साथ ही एहतियात के तौर पर श्रीनगर में अलग-अलग जगहों पर एंट्री और एक्ज़िट रास्तों पर विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
अधिकारियों के मुताबिक पीएम जम्मू क्षेत्र का दौरा करेंगे, लेकिन घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इस केंद्र शासित प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान आतंकवादी किसी विध्वंसक गतिविधि को अंजाम न दे सकें। बता दें कि अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का यह जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा होगा।
पीएम मोदी दे सकते हैं बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री अपने जम्मू दौरे के दौरान अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं। जिनमें जम्मू स्थित एम्स अस्पताल, चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और उधमपुर में देविका नदी परियोजना शामिल हैं। संगलदान-बारामूला रेल लिंक पर पहली रेल को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिसके बाद वो जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।