Home Sports साउथ कोरिया से हारी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम

साउथ कोरिया से हारी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम

वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हुई भारत की हार

by Preeti Pal
0 comment
table tennis

19 February 2024

भारत को वर्ल्ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को भारत की पुरुष टीम को दक्षिण कोरिया से 0-3 से हार मिली। भारतीय टीम के एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी शरत कमल, मौजूदा नेशनल चैंपियन हरमीत देसाई और जी साथियान अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले हार गए। इससे भारत को अपने तीसरे मुकाबले में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

हार का सामना

वर्ल्ड रैंकिंग में 67वें नंबर के साथ भारत के टॉप खिलाड़ी हरमीत को दुनिया के 14वें नंबर के जैंग वूजिन के खिलाफ 4-11, 10-12, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साथियान दुनिया के 16वें नंबर के टेबल टेनिस खिलाड़ी लिम जोंगहून 5-11, 7-11, 7-11 से हार गए। इस वजह से भारत की टीम 0-2 से पिछड़ गई। हालांकि, भारतीय टीम के खिलाड़ी शरत ने ली सैन सु के खिलाफ अपना दूसरा गेम जीता। मगर वो भी लय बरकरार रखने में नाकाम रहे। शरत को 9-11, 11-8, 6-11, 5-11 से शिकस्त खानी पड़ी।

दूसरे नंबर पर भारत

चिली के खिलाफ शुरुआती मैच जीतने के बाद भारतीय टीम पोलैंड से 1-3 से हारी। हालांकि, दो हार के बाद भी भारत ग्रुप तीन में कोरिया के बाद दूसरे नंबर पर है। आपको बता दें कि भारत की महिला टीम का सोमवार को उज्बेकिस्तान से मुकाबला है।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00