19 Feb 2024
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी पाने की कोशिश कर रहीं भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर वो सत्ता में आती हैं तो उनका प्रशासन न सिर्फ नाटो के साथ बल्कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया और फिलीपीन सहित कई देशों के साथ अपने संबंधों का मजबूत करेगा।
ट्रंप नाटो के लिए खतरा
हेली ने कहा कि अगर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुने जाते हैं तो नाटो के साथ संबंधों के लिए खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप दोबारा चुने जाते हैं तो मैं कई मुद्दों को लेकर परेशान हूं। नाटो के साथ संबंधों के लिए खतरा उनमें से एक है। नाटो 75 साल की सफलता की कहानी है।
‘चीन हमेशा से इस गठबंधन का विरोधी रहा ‘
अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से हेली ट्रंप के खिलाफ एकमात्र उम्मीदवार बची हैं। बता दें कि नाटो 31 सदस्य देशों का एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है। जिसमें यूरोप के 29 और उत्तरी अमेरिका के दो देश शामिल हैं। हेली ने कहा कि चीन हमेशा से इस गठबंधन का विरोधी रहा है। ऐसे में नाटो को मजबूत बनाना जरूरी है।
‘संबंधो को और करेंगे मजबूत’
हेली ने कहा कि इस गठबंधन में और ज्यादा मित्र देशों को जोड़ना जरूरी है। गठबंधन के साथ खड़े होने का समय है। ये न तो किसी ठग का पक्ष लेने का समय है और न ही उन मित्र देशों का पक्ष लेने का समय है जो कि 11 सितंबर के हमले के बाद अमेरिका के साथ खड़े थे। उन्होंने आगे कहा कि अगर राष्ट्रपति के रूप में काम करने का मौका मिला तो हम न केवल नाटो को मजबूत करेंगे और हम इसमें और देशों को जोड़ेंगे। ये अमेरिका के मित्र देशों की संख्या बढ़ाने के बारे में है न कि उन्हें कम करने के बारे में है।