19 February 2024
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में लंबे वक्त से हो रही गोकशी और बीफ के धंधे पर बड़ा एक्शन हुआ है। बीफ मंडी का खुलासा होने के बाद किशनगढ़ बास पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं पूरे थाने के दूसरे सभी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस ने चलाया घेराबंदी अभियान
मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक जयपुर उमेश दत्ता ने बताया कि रेंज के चार जिलों में शुरू हुए घेराबंदी अभियान के लिए कई टीम बनाई गई हैं। किशनगढ़ बास इलाके में कथित तौर पर गोकशी और गोमांस बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और कई लोगों को हिरासत में लेकर संदिग्ध मांस बरामद किया। जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
थानेदार समेत 38 लाइन हाज़िर
सूत्रों का कहना है कि एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। थानेदार समेत दूसरे स्टाफ को वहां से हटाया गया है। थाने में करीब 38 पुलिसकर्मी थे। उन्होंने कहा कि कथित तौर पर गोमांस बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह जांच संबंधित जिले से बाहर के एएसपी स्तर के अधिकारी से कराई जायेगी। जिस इलाके में तलाशी अभियान किया गया है। वो हरियाणा बॉर्डर के पास है।