Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस ने निंदा की है. इसी बीच एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कहा कि इतना असुरक्षित मैंने कभी भी महसूस नहीं किया है.
Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा के घर में हमले को लेकर चारों तरफ चर्चा तेज हो गई है. मामले पर पुलिस भी अलर्ट मोड में होकर गंभीरता से जांच कर रही है. इसी बीच कई बॉलीवुड-टॉलीवुड सेलेब्रेटीज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी ने कहा कि सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले पर स्तब्ध हूं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शहर में अराजकता पर सवाल खड़े किए और कहा कि उन्होंने कभी भी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया है. बता दें कि गुरुवार की सुबह करीब 2.30 बजे एक्टर के बांद्रा स्थित उनके घर पर एक चोर ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सर्जरी की गई है.
अपराधी जल्द पकड़ा जाएगा
तेलुगू हिट ‘देवरा’ में सैफ अली खान के साथ काम करने वाले जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स हैंडल लिखा कि सैफ पर हुए हमले से काफी दुखी और स्तब्ध हूं. उनके जल्द और अच्छे होने की कामना करता हूं. वहीं, चिरंजीवी ने कहा कि सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये द्वारा किए गए हमले खबर के बेहद दुखी हूं और जल्द स्वस्थ होने का कामना करता हूं. साथ ही गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने हमले की निंदा की और कहा कि ये घटना दुखद है. वह मेरे मित्र और को-एक्टर हैं… सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा हूं. मुंबई पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है और अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा.
सिक्युरिटी बढ़ाने की जरूरत
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शहर में अराजकता पर सवाल सवाल खड़े किए और कहा कि यहां पर कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ बड़े उद्योगपति भी रहते हैं. क्या ऐसी अराजकताओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने मुबंई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि बांद्रा में सतर्कता बरतने के लिए अधिक पुलिस लगाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया. वहीं, सैफ के करीबी ने कहा कि एक्टर अस्पताल में अपनी सर्जरी करा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह लोग धैर्य रखें क्योंकि यह पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा है. साथ ही जो भी स्थिति अपडेट होगी उससे हम आपको रूबरू करवा देंगे.
यह भी पढ़ें- 800 करोड़ की पुश्तैनी हवेली छोड़ 100 करोड़ के घर में रहते हैं Saif Ali Khan, जानें कितनी है एक्टर…