19 February 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ में शिरकत की। इस दौरान पीएम ने यूपी में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की 14,000 परियोजनाओं की शुरुआत की
इस मौके पर पीएम ने यूपी सरकार की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि यूपी में पिछले सात साल में डबल इंजन सरकार ने ‘लालफीताशाही’ को हटाकर निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया है और उनके स्वागत के लिए ‘रेड कार्पेट’ बिछायें हैं ।
पीएम ने कहा कि बीते 7 सालों में यूपी में अपराध कम हुआ है, तो ‘बिजनेस कल्चर’ का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आज यूपी वो राज्य है, जहां देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। आज ये ऐसा राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। आज उत्तर प्रदेश वो राज्य हैं जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है।’’
पीएम ने कहा कि आज पूरा देश गर्व करता है कि यूपी 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं योगी जी को और यूपी सरकार को विशेष बधाई देता हूं। हर हिंदुस्तानी को गर्व होता हैं जब हम सुनते हैं कि राज्य ने ठान लिया हैं कि 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनायेंगे। मैं देश के सभी राज्यों से आग्रह करूंगा कि राजनीति अपनी जगह पर छोड़िये। जरा यूपी से सीखिये। देश तभी आगे बढ़ेगा जब यूपी की तरह हर राज्य बड़े सपने बड़े संकल्प लेकर चल पड़ेंगा।”
पीएम ने और भी कईं जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार जब अपनी तरफ से लाभार्थियों को लाभ पहुचाती है, तो यही सच्चे अर्थ में सामाजिक न्याय और सच्ची धर्मनिरपेक्षता है। पहले भ्रष्टाचार और भेदभाव के चलते लोगों को योजनाओं का फायदा लेने के लिए लंबी लाइनो में लगना पड़ता था। एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में दौड़ना होता था। मोदी की गारंटी है कि जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिलता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी। यही वो समाजिक न्याय है, जिसका सपना जेपी और लोहिया ने देखा था।’’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं सामाजिक न्याय और अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है।
पीएम ने कहा कि यूपी में पर्यटन केंद्र बनने का सामर्थ्य है। लाखों लोग काशी और अयोध्या आ रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उद्योगों के लिए ये सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तर प्रदेश में कुंभ का आयोजन होगा, ये राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर होगा।
प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से ना सिर्फ देशवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली कमाई का साधन भी बनेगी। इस क्षेत्र में लाखों लोगों को रोजगार मिलेंगे।
आपको बता दें कि इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि और राजदूत भी शामिल हुए।