Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. नक्सलियों की जवाबी कार्रवाई में CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया है.
2 महिला नक्सलियों के शव बरामद
दरअसल, यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में हुई है. सोमवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी. मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं, मौके से 3 IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस भी बरामद किए गए हैं. मौके से जवानों ने SLR हथियार भी बरामद किया.
एनकाउंटर के दौरान कोबरा यानी CRPF के कोबरा यानि कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन कमांडो का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गरियाबंद के SP पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने इस एनकाउंटर की पुष्टी कर दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोबरा कमांडो चोट ज्यादा गहरी नहीं है. बता दें कि जवान को गोली लगी है.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में 12 नहीं, मारे गए थे 18 नक्सली, 50 लाख का इनामी भी दामोदर भी ढेर; 6 शव ले भागे साथी
16 जनवरी को मारे गए थे 18 नक्सली
SP ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सुरक्षाकर्मियों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. इस अभियान में एसपी ने बताया कि इस अभियान में DRG यानी जिला रिजर्व गार्ड,CRPF और छत्तीसगढ़ के कोबरा और SOG यानी ओडिशा के विशेष अभियान समूह के जवान शामिल है और अभियान अभी भी जारी है.
ताजा घटना के साथ ही जनवरी में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक कुल 34 नक्सली मारे जा चुके हैं. बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य से सटे बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के पुजारी कांकेर जंगल में 18 नक्सली मारे गए थे. इससे पहले साल 2024 में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 219 नक्सलियों को ढेर कर दिया था.
यह भी पढ़ें: नक्सलियों पर कहर बनकर टूट रहे जवान, बीजापुर में कई नक्सली ढेर, IDE हमले के बाद मारे गए 8
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram