Saif Ali Khan Returns Home : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. करीब 5 दिन बाद वह अपने आवास पर पहुंचे . इस बीच उनके् घर के आसपास काफी संख्या में पुलिस तैनात थी .
Saif Ali Khan Returns Home : अभिनेता सैफ अली खान को करीब 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसके बाद वह अपने आवास पर पहुंचे. 16 जनवरी की रात उन पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद से ही वह लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थे. हमले के बाद सैफ की पहली झलक भी सामने आ गई है. वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए.
पुलिस की दिखी तैनाती
यहां बता दें कि अस्पताल से घर जाते समय सैफ बगैर किसी सहारे के खुद ही चलते हुए घर के अंदर गए. वहां उन्होंने मीडिया की ओर देखा, हाथ जोड़ें, मुस्कुराएं और फिर घर के अंदर चले गएं. इस दौरान उनके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. इसके अलावा सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने उस घर (सतगुरु शरण) नहीं गए, जहां उन पर हमला हुआ था. वह अपने दूसरे घर फॉच्यूर्न हाइट्स में परिवार के साथ पहुंचे . फिलहाल वह वहीं रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जांच की वजह से वह सतगुरु शरण वाले अपार्टमेंट नहीं जाएंगे.
मीडिया का व्यक्त किया आभार
घर पहुंचने के बाद सैफ अली खान ने मुस्कुराकर और हाथ हिलाते हुए फैंस और मीडिया का आभार व्यक्त किया . सैफ पर 16 जनवरी की सुबह हमलावर ने चाकू से कई वार किया था. मंगलवार को जब एक्टर को छुट्टी मिली तो उनके आवास ‘सतगुरु शरण’ के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी .
लंबे समय तक आराम की सलाह
बता दें कि सैफ को डॉक्टर्स ने लंबे समय तक आराम करने की सलाह दी है. उन्हें करीब 15 दिनों तक बेड रेस्ट करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्हें एक महीने तक आराम करने की हिदायत दी गई है. डॉक्टरों ने कहा है कि वो न वजन उठा सकते हैं, न जिम जा सकते हैं और न ही फिलहाल एक्टिंग कर सकते हैं. न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने हाल ही में कहा था कि सैफ को डिस्चार्ज करने से पहले उन्हें घर पर होम केयर का इंतजाम करना होगा. बता दें कि डॉक्टर्स ने एक्टर को ज्यादा चलने-फिरने को मना किया है.
घर के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट पर जाली (नेट) लगवाई गई है. इसके साथ ही CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
गौरतलब है कि चाकू से हमले करने वाले आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को रविवार को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया था. उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए मंगलवार सुबह सैफ अली खान के घर पर सीन को रीक्रिएट भी किया.
यह भी पढ़ें: Saif के घर रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन, पता लग गई चोरी की वजह; आरोपी ने उगला सारा सच