121
21 February 2024
चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को निकालना आसान नहीं होता। इनको रिमूव करने के मार्किट में कई तरीके मौजूद हैं। हालांकि, इन सारे तरीकों को अपनाकर भी स्किन पोर्स से ब्लैकहेड्स को रिमूव करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो ब्लैकहेड्स को रिमूव करते समय स्किन में सूजन और घाव तक हो जाते हैं। अगर आप चाहें तो ब्लैकहेड्स रिमूवल के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जानते हैं ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…
ब्लैकहेड्स रिमूव करने के घरेलू नुस्खे
- ओट्स पाउडर में एक बड़ी चम्मच दही डालकर मिलाएं। फिर तैयार मिक्चर को ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। अगर आप चाहें तो इस पेस्ट को पूरे फेस पर भी अप्लाई कर सकती हैं। इससे स्किन एक्सफोलिएशन में मदद मिलती है।
- एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच चीनी और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर स्क्रब तैयार करें। फिर इसको पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगाकर स्क्रब करें। इसके बाद 2 मिनट के लिए फेशियल स्टीम लें और चेहरे को टॉवल पोंछकर साफ कर लें।
- एक छोटे बाउल में बादाम का महीन पिसा पाउडर और 1 छोटा चम्मच शहद लेकर मिलाएं। फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें और थोड़ी देर तक लगा रहने दें। इसके बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें। फिर ब्लैकहेड्स रिमूवर टूल की मदद से ब्लैकहेड्स रिमूव कर लें।
- 1 बड़े चम्मच सूजी में 1 बड़ा चम्मच दही मिलाकर 2 मिनट तक फेस स्क्रब करें। फिर फेस को 5 मिनट तक हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें। इसके बाद सॉफ्ट टॉवल की सहायता से ब्लैकहेड्स को रिमूव कर लें।
- चेहरे से ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए चेहरे को दूध से क्लीन करें। फिर 1 मिनट तक फेशियल स्टीम लें। इसके बाद फेस पैक लगाएं। इससे स्किन एक्सफोलिएटर होती है जिससे स्किन की डीप सफाई होती है।
ये गलतियां न करें
- गलती से भी कभी ब्लैकहेड्स को नाखून से निकालने की कोशिश न करें। इससे स्किन डैमेज हो सकती है।
- फेस पर टॉवल रगड़ने से बचें। इससे स्किन छिल सकती है।
- फेशियल स्टीम 5 मिनट से ज्यादा कभी न लें। इससे स्किन में ढीलापन और पोर्स लार्ज की समस्या होती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।