21 February 2024
बॉलीवुड फिल्मों में गाने और कहानी दोनों ही दमदार होने चाहिएं। हीरो-हीरोइन द्वारा बोले गए डायलॉग्स कभी-कभी इतने फेमस हो जाते हैं कि लोग उन्हें सालों तक याद रखते हैं। दशकों पुरानी फिल्मों के डायलॉग लोग आम ज़िंदगी में भी बोल देते हैं। ये इस बात का सबूत है कि जनता पर फिल्मों का कितना असर पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ दमदार डायलॉग्स की याद दिलाते हैं….
दीवार- अमिताभ बच्चन-शशि कपूर
ब्लॉक बस्टर मूवी दीवार का फेमस डायलॉग-‘आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, पैसा है…तुम्हारे पास क्या है?’ तब शशि कपूर इमोशनल होकर बोलते हैं- ‘मेरे पास मां है।’ ये डायलॉग सालों बाद भी सुपरहिट है।
दामिनी- सनी देओल
सनी देओल के करियर की सबसे हिट और शानदार फिल्म ‘दामिनी’ का नाम भी लिस्ट में शामिल है। फिल्म का डायलॉग ‘तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख…’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
डॉन-अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ का जबरदस्त डायलॉग-‘डॉन का इंतज़ार तो 12 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है….’ ये डायलॉग भी लोगों को याद रहता है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- शाहरुख खान
इस सुपरहिट रोमांटिक फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। शाहरुख खान के करियर को नई ऊड़ान देने वाली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हर तरह से एंटरटेनिंग है। इसका डायलॉग ‘बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा’ को लोग मस्ती-मज़ाक में यूं हीं इस्तेमाल कर लेते हैं।