21 February 2024
आंखों के नीचे की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है क्योंकि इसका पीएच लेवल दूसरे स्किन पार्ट से काफी अलग होता है। यहीं वजह है कि ज्यादा टेंशन लेने या देर रात को जागने से आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं। वैसे बाजार में डार्क सर्कल्स को कम करने के ढेरों प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, ये चीजें केमिकल से भरपूर होती है जिनसे स्किन को हार्म पहुंच सकता है। दरअसल, स्किन की देखभाल के लिए नेचुरल और घरेलू चीजें बेहतरीन काम करती हैं। जानते हैं घर पर मौजूद कौन सी चीजों से डार्क सर्कल्स से पाया जा सकता है छुटकारा…
डार्क सर्कल्स के लिए घरेलू उपाय (How To Reduce Under Eye Dark Circles)
- सबसे पहले एक बाउल में एक पिसा हुआ खीरा डालें।
- फिर इसमें 1-2 चम्मच बेसन डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
- तैयार पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को पेस वॉश से क्लीन कर लें।
- फिर ब्रश या उंगलियों की सहायता से पेस्ट को आंखों के नीचे अप्लाई करें।
- इसके 10 से 15 मिनट सुखाएं और फिर कॉटन बॉल की मदद से साफ कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए ये नुस्खा 3-4 बार आजमाएं।
- इसके नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स का जड़ से सफाया हो जाएगा।
बेसन और खीरे के फायदे
बेसन में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिससे चेहरे पर जमी कालेपन की परत को दूर किया जा सकता है। वहीं बेसन स्किन में होने वाले इन्फेक्शन को भी रोकने में मददगार होता है। खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो स्किन में नमी को लॉक करने में मदद करते हैं। साथ ही खीरा स्किन की डीप सफाई और पोर्स के साइज को बढ़ा होने से बी रोकने में उपयोगी होता है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।