23 February 2024
बॉलीवुड स्टार सनी देओल 80 के दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ये कहना गलत नहीं है कि वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा फैंस को दिया है। ‘बेताब’ से लेकर ‘गदर 2’ तक सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है। ऐसे में आज हम सनी की उन 4 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा दिया था।
दामिनी
सनी देओल की फिल्म ‘दामिनी’ 1993 में रिलीज़ हुई थी जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर भी सनी के साथ फिल्म का अहम हिस्सा थे। ‘दामिनी’ के दमदार डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर कभी भी देख सकते हैं।
बॉर्डर
1997 में रिलीज़ हुई ‘बॉर्डर’ में सनी देओल का अहम रोल था। फिल्म की कहानी 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर थी। इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
घातक
सनी देओल की एक और एक्शन फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। 1996 में रिलीज़ हुई थी सनी की फिल्म ‘घातक’। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
गदरः एक प्रेम कथा
साल 2001 में रिलीज़ हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। ये फिल्म भी अमेजन प्राइम पर अवेलेबल है। ‘गदर 2’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी जल्द ही ‘गदर 3’ लेकर आएंगे।