Home Politics सीएम योगी का ऐलान, यूपी में फिर से होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

सीएम योगी का ऐलान, यूपी में फिर से होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

अखिलेश का बीजेपी पर तंज

by Farha Siddiqui
0 comment
सीएम योगी का ऐलान, यूपी में फिर से होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

24 February 2024
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। यूपी में पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करते हुए 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने ट्विटर हैंडल एक्स के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी 06 महीने के भीतर ही फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी तय है।

अखिलेश का बीजेपी पर आरोप
यूपी में पेपर लीक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और बीजेपी सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे। सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकारी नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों के साथ खेल रही है। वो उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियां निकालना,अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना। ये खेल बीजेपी को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई के झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे। युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो बीजेपी का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन बीजेपी सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दोबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।

17 और 18 फरवरी को हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मौजूद थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि दो दिन की चार पाली में हुई इस भर्ती परीक्षा में 17 और 18 फरवरी की दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक हुआ है। 18 फरवरी की शाम 3 से 5 की पाली में हुए पेपर कई अभ्यर्थियों के पास और कोचिंग टीचर्स के पास पहले ही पहुंच गए थे। जिसे लेकर टीचर्स ने सोशल मीडिया पर उसी समय पोस्ट भी लिखी कि पेपर लीक होने की बाते सामने आई थी।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00