25 Feb 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की । इसके साथ ही समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका नगरी के भी पीएम ने दर्शन किए। दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए ये केवल समुद्र में एक डुबकी नहीं थी बल्कि समय यात्रा थी। एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम ने कहा कि ‘पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें ।’
‘दशकों पुराना मेरा सपना हो गया पूरा’
पीएम मोदी ने कहा कि ये नगरी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है । द्वारका नगरी एक समय में भव्यता और समृद्धि का केंद्र थी । ये जगह भगवना के साथ जुड़ाव को दर्शाती है । प्रधानमंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में मोर पंख भी अर्पित किया । पीएम ने कहा कि हमेशा से ही द्वारका नगरी आना चाहता था, यहां के अवशेषों को छूना चाहता था और आज मैंने ये सब कुछ किया । जिसके बाद दशकों पुराना मेरा सपना पूरा हो गया ।
सुदर्शन सेतु का भी किया उद्घाटन
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज यहां अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया है। ये पुल भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। जो कि बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ेगा। अद्वितीय डिजाइन से बने इस सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा एक पैदल पथ भी है। एक प्रेस रिलीज के अनुसार 2.32 किलोमीटर लंबे पुल को 979 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। जिसमें 900 मीटर का सेंट्रल डबल स्पैन केबल-स्टेड भाग और 2.45 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड शामिल है। बता दें कि चार लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े इस पुल के दोनों साइड 2.50 मीटर चौड़ा पैदलपथ है।