25 Feb 2024
सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में पानी के ग़लत बिल आने से करीब 11 लाख परिवार परेशान हैं। हमारी सरकार पानी के इन ग़लत बिलों को ठीक करने के लिए स्कीम लेकर आई है, लेकिन बीजेपी ने साज़िश के तहत उसे रोक दिया। लेकिन हम संघर्ष करेंगे, इस स्कीम को लागू करवा कर रहेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को ही वोट दें। ताकि उनकी आवाज संसद में सुनी जा सके, और बढ़े हुए पानी के बिल माफ किए जा सके। इससे दिल्ली के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाएगा और कोई भी उपराज्यपाल कुछ नहीं कर पाएगा।
बढ़े हुए पानी के बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
दरअसल, आम आदमी पार्टी बढ़े हुए पानी के बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। उसी दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार चलाने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।