27 February 2024
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मादी का देशभर में दौरा लगातार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार (27 फरवरी 2024) से दो दिनों के दौरे पर हैं। इसमें दक्षिण भारत के 2 राज्य केरल और तमिलनाडु के साथ महाराष्ट्र में भी पीएम मोदी को दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी बड़ी सौगातें देंगे। पीएम मोदी डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का दौरा केरल से शुरू होकर महाराष्ट्र में जाकर खत्म होगा।
केरल में इन कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने ISRO के सबसे बड़े सेंटर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इस सेंटर में ट्राइसोनिक विंड टनल प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया है। वो पीआईएफ, सेमी-क्रायोजॉनिक इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी और ट्राइसोनिक विंड टनल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी गगनयान मिशन में अब तक हुए विकास की भी समीक्षा की।
डिजिटल कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
तमिलनाडु में पीएम मोदी मंगलवार दोपहर पहुंचेंगे। शाम करीब 5:15 बजे मदुरै में क्रिएटिंग द फ्यूचर- डिजिटल मोबिलिटी फॉर ऑटोमोटिव MSME उद्यमियों कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसी दौरान पीएम मोदी भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में TVS ओपन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म और TVS मोबिलिटी-CII सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करेंगे। इसके बाद बुधवार यानी 28 फरवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे पीएम मोदी तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ से ज्यादा की सौगात देने वाले हैं। मोदी हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज का शुभारंभ करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 1,477 करोड़ की लागत से विकसित वांची मनियाच्ची – नागरकोइल रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए रेल परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। वो तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ की चार सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे।
महाराष्ट्र को कल देंगे बड़ी सौगात
बुधवार (28 फरवरी 2024) की दोपहर को पीएम महाराष्ट्र पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी शाम करीब साढ़े चार बजे महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही 4,900 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उसी दौरान पीएम मोदी लगभग 3,800 करोड़ की ‘नमो शेतकारी महासंमान निधि’ की दूसरी और तीसरी किस्त जारी करेंगे। जिससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख लाभार्थी किसानों को फायदा होगा। राज्य भर में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों को 825 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड भी वितरित करेंगे। इसके साथ ही पीएम राज्य भर में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू करने और ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना शुरू करने वाले हैं।