27 February 2024
राज्यसभा की 15 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना है, इसमें से उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक में 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर इलेक्शन शुरू हो गया है। वैसे तो 15 राज्यों की 56 सीटों पर मतदान होना था। लेकिन 12 राज्यों की 41 सीटों पर सांसद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल की एक सीट पर कांग्रेस की जीत मानी जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर 11 उम्मीदवारों को मैदान पर उतारा गया है। जिसमें 8 कैंडिडेट बीजेपी ने उतारे हैं, वैसे उसके 7 उम्मीदवारों की जीत तो साफतौर से मानी जा रही है और आठवें कैंडिडेट को उतारकर भाजपा ने विपक्षी खेमे को हिला दिया है। अब एक सीट पर क्रॉस वोटिंग की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, तीन सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
इन उम्मीदवारों को बीजेपी और सपा ने मैदान में उतारा
उत्तर प्रदेश में भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों की बात करें तो संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, आरपीएन सिंह, साधना सिंह, नवीन जैन और अमरपाल मौर्य को मैदान में उतारा है। वहीं, अगर सपा की बात करें तो रामजीलाल सुमन और जया बच्चन को टिकट दिया है। अब यूपी में 10वीं सीट पर पेंच अटक सकता है क्योंकि बीजेपी ने संजय सेठ और सपा ने आलोक रंजन को टिकट दिया है, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है।
कांग्रेस हिमाचल में जीता ले जाएगी अपना कैंडिडेट
हिमाचल प्रदेश में एक राज्यसभा सीट पर भी चुनाव पर होना है, यहां पर कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार (मनु सिंघवी) को आसानी से जीताकर ले जाएगी। क्योंकि आंकड़ों के लिहाज से कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं और भाजपा के पास मात्र 25 विधायकों का ही समर्थन का प्राप्त किया है। वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हर्ष महाजन को उतार दिया है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से बीजेपी जीतती हुई नजर नहीं आ रही है। लेकिन उसकी निगाहें कांग्रेस विधायकों की टूट पर है।
बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन लगाएगा कांग्रेस में सेंध!
कर्नाटक में कांग्रेस चार सीटों में से तीन पर आसानी से जीत दर्ज करती हुई दिख रही है, लेकिन चौथी सीट पर मामला फंस गया है। जेडीएस ने पांचवा उम्मीदवार उतारकर पेंच फंसा दिया है, बीजेपी के पास कुल 66 विधायक हैं और जेडीएस के पास 19 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी के पास 21 वोट एक्स्ट्रा है जिसके कारण जेडीएस और भाजपा को मिलाकर 40 वोट हो रहे हैं। अगर दोनों दल मिलकर कांग्रेस के विधायकों में सेंध लगाने में कामयाब होते हैं तो जेडीएस अपने उम्मीदवार को जीता सकती है। चौथी सीट पर कांग्रेस लगातार नजर बनाए है, इसलिए राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने खुद मोर्चा संभाला है।