27 February 2024
बाल खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। ऐसे में जब भी बात स्कैल्प या हेयर केयर की आती है तो, लोग बाजार से खरीदकर कई महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने लगते हैं। हालांकि, ये प्रोडक्ट्स केमिकल से भरपूर होते हैं, जिनके लंबे उपयोग से बाल डैमेज होने लगते हैं। अगर आप चाहें तो, स्कैल्प और बालों को हेल्दी बनाने के लिए अदरक की चाय का भी उपयोग कर सकते हैं। अदरक बेहद गुणकारी होता है जिसको आयुर्वेद में एक जड़ी-बूटी समाना माना गया है। इसके कई हेल्थ और ब्यूटी बेनेफिट्स हैं। खासकर स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं दूर करने में अदरक की चाय बेहद कारगर साबित हो सकती है। जानते हैं अदरक की चाय स्कैल्प को कैसे फायदा पहुंचा सकती है…
ब्लड सर्कुलेशन
अदरक में जिंजरोल और जिंजरोन नामक गुण मौजूद होते हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। अगर आप अदरक की चाय को स्कैल्प पर अप्लाई करते हैं तो, इससे बालों की ओवर ऑल हेल्थ इंप्रूव होती है।
डैंड्रफ
अगर आपको बालों में डैंड्रफ या इचिंग की समस्या रहती है तो, अदरक की चाय को हेयर केयर में शामिल करना बेहतर होगा। अदरक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। अदरक की चाय स्कैल्प की कंडीशन को सुधारने और डैंड्रफ को दूर भगाने में मददगार साबित होती है।
फ्री रेडिकल्स
अदरक एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा मौजूद होती है। अगर बालों में अदरक की चाय इस्तेमाल की जाए तो, स्कैल्प को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इससे स्कैल्प की ओवर ऑल हेल्थ को इंप्रूव करने में मदद मिलती है।
मजबूत बाल
अगर आपको हेयर फॉल प्रॉब्लम है तो, अदरक की चाय को हेयर केयर रुटीन का हिस्सा बनाएं। अदरक में विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे हेयर फॉलिकल्स को पर्याप्त पोषण प्रदान होता है। ऐसा करने से बालों को मजबूती प्रदान होती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।