Delhi Assembly Election : देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव का माहौल हर तरफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई बड़े दिग्गज हुंकार भरने वाले हैं.
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में शाम के बाद प्रचार अभियान थम जाएगा. इस बीच तीनों राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और चुनाव में जीत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे. वहीं, आज कई बड़े दिग्गज दिल्ली के चर्चित सीट पर जनता को संबोधित करेंगे. दिल्ली के जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में आज गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल डोर-टू-डोर कैंपेन जारी रखेंगे.
BJP आज करेगी 22 रैलियां
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज BJP अकेले 22 रोड शो कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह आज दो रैली करेंगे. वहीं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जे पी नड्डा 2 बजे बुराड़ी में सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज दो रैली करने वाले हैं, इनमें छतरपुर में 12.30 बजे और मोती नगर में 2 बजे रैली करेंगे. इसके अलावा BJP के नेताओं की फौज पूरे दिल्ली में मार्च कर रही है.
मुदित अग्रवाल ने की पदयात्रा
चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्राएं और मीटिंग कर वोटर्स को लुभाया. उन्होंने सुबह के समय मजनू का टीला, चंद्रावल, राजस्थानी बस्ती, मेन मार्केट, सांसी बस्ती में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क साधने क साथ चांदनी चौक विधानसभा के लिए अपनी नीतियों, योजनाओं और विजन के बारे में बताया.
अनुराग ठाकुर ने दिया बयान
गौरतलब है कि चुनाव से पहले कई नेता अपनी पार्टी को लेकर बड़े दावे कर रहे हैं. इस बीच BJP के चर्चित नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी दिल्ली में वातावरण BJP के पक्ष में है. लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं, BJP को चुनना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल कांग्रेस और 11 साल आपदा कुशासन देखा है. अब जनता गंदी हवा, गंदी नालियों और गंदगी भरे इस वातावरण से मुक्ति पाना चाहती है. यहां की जनता दिल्ली को आपदा मुक्त करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव में AI की एंट्री! फेक वीडियो ने बढ़ाई सियासी गर्मी, जानें क्या है पूरा मामला