27 February 2024
भागदौड़भरी लाइफ में खुद को चार्ज करना बेहद जरूरी होता है। रोजाना ऑफिस और घर के बोरिंग शेड्यूल से मेंटल हेल्थ खराब होने लगती है। ऐसे में अगला महीना यानी मार्च घूमने के लिए बेस्ट टाइम है। अगर आप भी फैमिली, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ कहीं अकेले जाकर अच्छा टाइम स्पेंड करने की सोच रहें हैं तो, आज हम आपको इंडिया की कुछ शानदार जगह बताएंगे जो बेस्ट साबित हो सकती है। जानते हैं…
गोवा
अगर आप बीच और नाइल लाइफ एंजॉय करते हैं तो, मार्च के महीने में घूमने के लिए गोवा एक बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है। यहां पर आप समुद्र के किनारे पार्टनर और फ्रेंड्स के साथ सुकून भरे फल बिता सकते हैं। यहां पर इस मंथ में हिंदू लोक उत्सव शिग्मो होता है। साथ ही आप यहां कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी भरपूर मजा ले सकते हैं।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में बसा दार्जिलिंग मौज-मस्ती के लिए एक शानदार जगह है। दार्जिलिंग ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा है। यहां कंचनजंगा व्यू प्वाइंट, बतासिया गार्डन, घूम रेलवे स्टेशन और तेनजिंग रॉक में घूमने जा सकते हैं। यहां की टॉय ट्रेन भी बेहद फेमस है।
जयपुर
मार्च मंथ में घूमने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर भी बेहतरीन जगहों में से एक है। पिंक सिटी में आपको मार्च मंथ में हाथी महोत्सव देखने को मिलेगा जो बेहद फेमस है। यहां के राजशाही खान-पान को हर कोई खूब पसंद करता है।
रणथंभौर
अगर आप एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं तो, राजस्थान का रणथंभौर बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां पर आप फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ भी खूब एंजॉय कर सकते हैं। मार्च के महीने में रणथंभौर की टाइगर सेंचुरी में रॉयल बंगाल टाइगर्स दिखने की संभावना काफी बढ़ जाती है।