27 February 2024
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी एड़ी की चोट से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे, लेकिन अब उनका सफल ऑपरेशन हो गया है। शमी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है… उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अभी-अभी मेरा एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! अभी इसे ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।
‘मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं’: पीएम मोदी
मोहम्मद शमी की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, मोहम्मद शमी आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ, मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
विश्व कप में शमी ने किया था शानदार प्रदर्शन
इंजरी होने के बाद भी मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के सभी मैच खेलते रहे थे, उन्हें दो मैचों के बाद टीम में एंट्री मिली थी जिसके बाद उन्होंने मैदान में अपना जलवा बिखेर दिया था। शमी ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। इसी टूर्नामेंट में ही उन्हें गेंदबाजी के दौरान अपनी लैंडिंग में काफी समस्या होने लगी थी। लेकिन इसके बाद भी वह सभी मैच खेलते रहे और एक के बाद एक विकेट लेकर भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल तक पहुंचा दिया। विश्व कप के बाद शमी को भारत के राष्ट्रपति ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था।
आईपीएल में भी गेंदबाज ने दिखाया जलवा
मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलावा आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 17 मैचों में 18 की औसत से 28 विकेट लिए थे। अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने टोटल 127 विकेट लिए हैं। इस दौरान शमी ने दो बार चार-चार विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। मोहम्मद शमी ने टेस्ट करियर में 64 मैच खेलकर 27.71 की एवरेज से 229 विकेट लिए हैं। वहीं, उनका बेस्ट 56 रन देकर 6 विकेट है।