Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम पूरी तरह बदल चुका है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट आई है, जिसके बाद से लोगों में ठिठुरन बढ़ गई है.
Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी में लगातार मौसम चढ़ता-उतरता दिखाई दे रहा है. आज यानी 4 फरवरी को सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है. जहां एक तरफ कई दिनों से धूप और गर्मी से लोगों की हालत पस्त हुई, वहीं, दूसरी तरफ एक बार बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. इसके चलते ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जताई संभावना
मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा. हालांकि, हवा में नमी का स्तर 33 से 100 प्रतिशत रहा. पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. बादल छाए रहेंगे. वहीं, दोपहर तक एक से दो चरणों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा. 5 से 9 फरवरी के बीच तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री तक रहने की आशंका जताई गई है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
यहां बता दें कि 4 फरवरी की देर रात तक मौसम साफ होने की उम्मीद है. हालांकि, दिन के समय में हल्की ले मध्य बारिश होने की संभावना है. जनवरी में राजधानी में कम बारिश हुई. पूरी जनवरी में 6.5 एमएम बारिश हुई. वहीं, मंगलवार को भी 5 एमएम तक बारिश होने के आसार है. इस बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. फरवरी 5 से 7 के बीच मध्यम से घना कोहरा रह सकता है लेकिन बावजूद इसके तापमान में बढ़त होगी. इसके बाद बारिश का अगला दौर 10 और 11 फरवरी से शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Weather: एक बार फिर ठंड का हुआ कमबैक, बारिश की संभावना; IMD ने दी जानकारी