Home Politics लोकसभा चुनाव से पहले पीएम का दक्षिण दौरा, क्या कहती है बड़ी सौगातों की बारिश?

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम का दक्षिण दौरा, क्या कहती है बड़ी सौगातों की बारिश?

PM ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ से ज्यादा की दी सौगात

by Farha Siddiqui
0 comment
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम का दक्षिण दौरा, क्या कहती है बड़ी सौगातों की बारिश?

28 February 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। इन दो दिनों में पीएम मोदी ने जिस तरह से अलग अलग प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, इससे दक्षिण भारत को लेकर बीजेपी का फोकस साफ नजर आ रहा है। 

आज पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में बड़ी सौगात दी है। यहां पीएम मोदी  ने 17,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही पीएम ने वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

पीएम ने हरित नौका पहल के तहत भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज भी लॉन्च किया है। उन्होंने वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया है। जिसमें वांची मनियाच्ची-तिरुनेलवेली खंड और मेलाप्पलायम-अरलवायमोली खंड शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित 4 सड़क परियोजनाओं को भी बड़ी सौगात दी है।

थूथुकुडी से पीएम मोदी का संदेश

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थूथुकुडी विकास का एक नया अध्याय लिख रहा है। क्योंकि विकसित भारत के रोड मैप की दिशा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की विकास परियोजनाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना देखी जा सकती है। भले ही परियोजनाएं थूथुकुडी में हों, लेकिन इससे पूरे भारत में कई जगहों पर विकास को गति मिलेगी।

पीएम ने 2 साल पहले की यात्रा को किया याद

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की यात्रा और उसमें तमिलनाडु की भूमिका को दोहराया। उन्होंने 2 साल पहले की अपनी यात्रा को याद किया। जब उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह की क्षमता के विस्तार के लिए कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी। पीएम ने कहा, वो गारंटी आज पूरी हो रही है। वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला के बारे में बात करते हुए पीएम ने बताया कि इस परियोजना में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आज 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। 13 बंदरगाहों पर 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा, इन परियोजनाओं से तमिलनाडु को फायदा होगा और राज्य में रोजगार के रास्ते खुलेंगे।

पीएम ने व्यापार और पर्यटन पर दिया जोर

पीएम ने आज की रेल और सड़क विकास परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि रेल लाइनों के विद्युतीकरण और दोहरीकरण से दक्षिण तमिलनाडु और केरल के बीच कनेक्टिविटी में और ज्यादा सुधार होगा। साथ ही तिरुनेलवेली और नागरकोइल क्षेत्रों में भीड़ कम होगी। उन्होंने आज तमिलनाडु में रोडवेज के आधुनिकीकरण के लिए 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 4 परियोजनाओं के बारे में बात की। पीएम ने कहा कि इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। यात्रा का समय कम होगा और राज्य में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कौन-कौन कार्यक्रम में हुए शामिल?

पीएम ने सभी से अपने फोन की लाइट चालू करने और ये संकेत देने के लिए कहा कि तमिलनाडु और भारत सरकार विकास का त्योहार मना रहे हैं। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल, श्री आर एन रवि, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय राज्य मंत्री, डॉ एल मुरुगन के साथ कई लोग शामिल हुए।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00