143
28 February 2024
उम्र के साथ धीरे-धीरे स्किन में कई बदलाव दिखने लगते हैं। इन्हीं बदलावों की बात की जाए तो फेस पर जगह-जगह झाइयां नजर आने लगती हैं। हालांकि, चेहरे पर डार्क स्पॉट्स की वजह उम्र के अलावा कुछ और भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो, घर पर मौजूद 2 चीजों की मदद से झाइयों का सफाया कर सकते हैं। जानते हैं झाइयों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा…
झाइयों का घरेलू उपाय
- सबसे पहले एक बाउल में पिसा हुआ आलू डालें।
- फिर इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- अब तैयार पैक को साफ फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- इसको लगभग 25 मिनट तक लगाकर सुखाएं और फिर कॉटन बॉल से साफ करके धो लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार आजमाएं।
- इसके लगातार उपयोग से कुछ ही दिनों में स्किन साफ और निखरी नजर आएगी।
शहद और आलू के फायदे
- शहद स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करता है।
- शहद स्किन में मौजूद पोर्स की सफाई करने में मददगार होता है।
- चेहरे पर शहद लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
- आलू में मौजदू गुण एंटी एजिंग साइन्को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं।
- साथ आलू में मौजूद मिनरल्स फेस की टैनिंग और झाइयों को दूर करने में भी असरदार होते हैं।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।