Home Education बिहार पुलिस में Steno ASI पदों पर कई आवेदन रद्द, BPSSC ने बताई बड़ी वजह

बिहार पुलिस में Steno ASI पदों पर कई आवेदन रद्द, BPSSC ने बताई बड़ी वजह

by Sachin Kumar
0 comment
BPSCC

BPSSC ASI Recruitment 2024 : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने दिसंबर 2024 में 422 पदों पर एक विज्ञापन जारी किया था. लेकिन विभाग ने एग्जाम लेने से पहले ही कई उम्मीदवारों के फॉर्म रद्द कर दिए हैं.

BPSSC ASI Recruitment 2024 : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 2024 (Steno ASI 2024) ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन किसी वजह से विभाग ने रद्द कर दिए हैं और उसकी एक सूची भी जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, BPSSC ने 1698 उम्मीदवारों के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया है.

विभाग ने दिया यह जवाब

विभाग ने तीन कारणों की वजह से फॉर्म को रद्द कर दिया है और इसमें प्रमुख कारण है… 1257 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन फाइनल सबमिशन नहीं किया जिसकी वजह से डिपार्टमेंट ने फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया. 422 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपना फॉर्म वापस ले लिया और उनमें से करीब 19 उम्मीदवारों ने एक से अधिक पंजीकरण किया और ब्लर फोटो की वजह से रिजेक्ट कर दिया. इस प्रकार BPSSC ने 1698 उम्मीदवारों के रद्द कर दिए गए. आयोग ने रिजेक्शन वाली लिस्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in. पर अपलोड कर दिया है.

जानें ASI के लिए कितनी थी भर्ती

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने दिसंबर 2024 में गृह विभाग के तहत स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर करीब 305 भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. इन वैकेंसी के लिए 17 जनवरी, 2025 तक आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. इन पदों की श्रेणीवार के आधार पर बांटा गया था, जो इस प्रकार थी…

  • जनरल कैटेगरी- 121 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 6 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 59 पद
  • पिछड़ा वर्ग- 37 पद
  • पिछड़ा वर्ग महिला- 14 पद
  • इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन-31 पद

यह भी पढ़ें- RRB ने 1036 मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों पर बढ़ाई आवेदन की तारीख , जल्द नोट करें लास्ट डेट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00