29 February 2024
सपा मुखिया ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बाजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने बढ़ती मंहगाई और बेरेज़गारी को लेकर बीजेपी पर जमकर वार किया। उन्होने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सूबे की योगी सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा हम संविधान की रक्षा करना चाहते है, दूसरे वो लोग है जो संविधान के भक्षक बन गए है। लगातार मंहगाई बेरोजगारी बढ़ रही है। सूबे में लॉ एंड आर्डर बिगड़ रहा है। देश में महिलाए बेटियां अगर सबसे ज्यादा कही असुरक्षित है तो वो यूपी में है। डबल इंजन की सरकार ने निवेश के जो बड़े बड़े सपने दिखाए थे जो निवेश के लिए बड़े बड़े उघोगपतियों को बुलाया गया था वो इंवेसमेंट सूबे में कही नही दिखता है। अखिलेश ने कहा कि हम सब लोगों ने संकल्प लिया है कि PDA परिवार के आगे बढ़ने का काम लगातार बूथ स्तर पर करेंगे। बीजेपी संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है, जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था उसी तरीके से संविधान मंथन होने जा रहा है।” आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा।
वही चुनाव से पहले खनन मामले में सीबीआई के समन पर सपा मुखिया ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के नोटिस का जवाब दे दिया है। अखिलेश ने सीबीआई पर बीजेपी की सेल के रूप में काम करने का भी आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि पिछले 5 सालों में सीबीआई को इसकी याद नही आई अब जब चुनाव नज़दीक है तो सीबीआई ने हमें नोटिस भेज दिया।
बीजेपी पर हमला करते हुए, अखिलेश ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की वोटों की “चोरी” और “डकैती” सामने आ गई क्योंकि चुनाव मतपत्र के जरिए हुआ और वहा सीसीटीवी भी था।
अखिलेश ने कहा बीजेपी इस वक्त सबसे ज्यादा कमजोर है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जिस सरकार ने दावा किया हो की 60 लाख बच्चों की परीक्षा कराकर नौकरी देंगे, उसी ने जानबूझकर पेपर लीक करा दिया। सरकार की नीयत नहीं है नौकरी देने की। नौकरी देनी पड़ी तो आरक्षण देना पड़ेगा, आरक्षण दिया तो पीडीए मजबूत होगा। हम पीडीए की बात कर रहे हैं तो सीबीआई जैसी चीजों का सामना तो करना ही पड़ेगा। 10 साल सरकार चलाने के बाद भी ये घबराए हुए लोग हैं। आखिलेश ने कहा कि बीजेपी विधायकों को पैकेज दे सकती हैं जनता को पैकेज नहीं दे सकती हैं।