1 MARCH 2024
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 7 मंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। जिसमें करीब 44 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं 22 लोग इसमें घायल बताए जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि ढाका के डाउनटाउन इलाके में भीषण आग लग गई। इस हादसे में फंसे बाकी लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
आग की चपेट में आए कई रेस्तरां और दुकानें
गुरुवार की रात बेली रोड इलाके में ग्रीन कोज़ी कॉटेज इमारत में आग लग गई। जिसमें कई रेस्तरां और दुकानें थीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग रात करीब 9:50 बजे बिल्डिंग की पहली मंजिल पर “कच्ची भाई” नाम के एक फेमस रेस्तरां में लगी। रेस्तरां में कई गैस सिलिंडर मौजूद थे जिन्होने आग पकड़ ली। जिसके बाद आग तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। जिसमें कई रेस्तरां और एक कपड़े की दुकान थी। आग लगने से कई लोग बिल्डिंग के अंदर ही फंसे रह गए।
आग में फंसे लोगों को दमकल विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग किस वजह से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं अब दमकल विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो शॉपिंग मॉल में आग लगने के कारणों का पता लगाएगी।