Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कहा है कि वह हमास को मिट्टी में मिला देंगे. वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात कर लेंगे.
Donald Trump: गाजा में हमास को जड़ से खत्म करने का प्लान एक बार फिर से एक्टिव होने वाला है, लेकिन इस बार इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू या IDF यानि इजराइल डिफेस फोर्स इसे अंजाम नहीं देगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह हमास को मिट्टी में मिला देंगे. साथ ही कहा है कि अगर इससे इजराइल को दिक्कत होगी, तो वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात कर लेंगे.
हमास को शनिवार तक का दिया समय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को हमास को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि हमास को अगले हफ्ते शनिवार दोपहर तक गाजा में आतंकी समूह की ओर से बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा कर देना चाहिए. अगर हमास ऐसा करने में फेल होता है, तो वह इजराइल-हमास युद्धविराम को रद्द करने का प्रस्ताव रखेंगे. साथ ही गाजा पट्टी में हमास पर नरक टूटने देंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कह दिया है कि अगर इजरायल उनकी धमकी को दरकिनार करना चाहेगा, तो वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी इस बारे में बात करेंगे.
US President Trump gives Ultimatum to Hamas:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 11, 2025
“If all of the hostages aren’t returned by Saturday at 12 o’clock…I would say cancel it and all bets are off. Let hell break out.” pic.twitter.com/tmweymyZ7f
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार तक समय काफी है. हमास किसी भी तरह बंधकों को रिहा करे. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि गाजा पट्टी से निकलने वाले फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अगर जॉर्डन और मिस्र स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें अमेरिकी सरकार की ओर से दी जा रही सहायता रोकी जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बाहर जाने वाले फिलीस्तीनियों को गाजा पट्टी पर वापस लौटने का अधिकार नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: टैरिफ, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, फाइटर जेट… जानें PM का फ्रांस और US दौरा क्यों है अहम
हमास के बयानों ने बढ़ाई चिंता
डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक जॉर्डन और मिस्र को हर साल अमेरिकी सरकार अरबों डॉलर की सहायता देता है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला से मिलने वाले हैं. इन देशों ने फिलीस्तीनियों को प्रतिस्थापन पर विरोध जताया है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के दोनों ही बयानों से मिडिल-ईस्ट में टेंशन बढ़ गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से मुलाकात की है. दरअसल, मिस्र को सरकार को डर है कि फिलिस्तीनियों को मिस्र की गाजा सीमा पार करने के लिए मजबूर किया जा सकता है.
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच इस साल की शुरुआत में नाजुक युद्ध विराम हुआ था, जिसके अब टूटने का खतरा गहरा गया है. हमास ने सोमवार को घोषणा की कि वह समझौते में कथित इजराइली सेना के उल्लंघन के कारण इजराइली बंधकों को रिहा करना बंद कर देगा. हमास के वरिष्ठ लीडर अबू जुहरी ने एक अपने एक बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का फिलिस्तीनी गाजा वापस नहीं लौट पाएंगे, यह बयान गैर-जिम्मेदाराना है. अब ऐसे में माना जा रहा है मिडिल-ईस्ट में एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Guantanamo Bay: जानें अमेरिका की ‘बदनाम’ जेल की कहानी, जहां भेजे गए अवैध प्रवासी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram